आज दिनांक 19 अप्रैल को विद्यालय के सभागार में अंतर्सदनीय संस्कृतगीत श्लोक वाचन प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) में महिषासुरमर्दिनि स्तोत्र का वाचन प्रतियोगिता आयोजित कि गयी I जिसमें मंदाकिनी, जाह्नवी,और भागीरथी सदन ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया I कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की संयोजिका श्रीमती वरूणा सहगल जी ने प्रतिभागियों व सभागार में उपस्थित सभी छात्रों को संस्कृत व संस्कृति तथा योग से संबंधित कुछ विशेष तथ्यों पर जानकारी दी I ( 4 )